सिंचाई विभाग कॉलोनी में घुसे बदमाशों ने लिपिक के परिवार पर किया हमला

बरेली। कैंट के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने घुसपैठ की। सिंचाई विभाग के कॉलोनी में घुसे बदमाशों ने लिपिक के परिवार पर हमला कर दिया। बदमाशों के हमले में चार लोग घायल हो गए। चीख पुकार पर कॉलोनी में अन्य लोगों को आता देख बदमाश भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद से ही कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कैंट थाना क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित सिंचाई विभाग के कॉलोनी में लिपिक गीता अपने परिवार के साथ रहती हैं। देर रात करीब आधा दर्जन बदमाश चोरी की नीयत से उनके घर में घुस गए। आहट होने पर गीता के पति ललित सक्सेना की आंख खुल गई। बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।चीख-पुकार की आवाज पर गीता और उनके परिवार के अन्य लोग जाग गए। इस दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों पर भी हमला कर घायल कर दिया। घर में चीख-पुकार होने पर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना को लेकर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।