मुरादाबाद पुलिस का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर मुख्यमंत्री योगी का सिर काटने वाले को दो करोड़ नकद इनाम की पोस्ट से हड़कंप, जांच शुरू

उमेश लव, मुरादाबाद। पुलिस प्रशासन की तमाम चौकसी के बावजूद साइबर के शातिरबाज नहीं आ रहे। अब उन्होंने मुरादाबाद पुलिस को ही बदनाम करने की साजिश की है और मुरादाबाद पुलिस का फेसबुक पर फर्जी पेज बनाकर यह दुस्साहस किया है।


इतना ही नहीं इस साइबर शातिर ने फेसबुक पर फर्जी पेज बनाकर पाकिस्तान का झंडा लगाया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो भी इसी फोटो के नीचे एक और फोटो है जिसमें दिल के आकार में ऊपर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का फोटो लगा है और नीचे दिल के आकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो है।
योगी आदित्यनाथ के इन दोनों ही फोटो में अंग्रेजी में IS … KA SR KATNE WALE KO 20000000 KA NAGAD ENAAM…लिखा है। यह पोस्ट करने वाले की फेसबुक आईडी Aatmprakash pandit नाम से बनी है और इस पर मिशन शक्ति का लोगो लगा है।

आयुषी माहेश्वरी ने किया ट्वीट

Aatmprakash pandit के इस कृत्य को आयुषी माहेश्वरी ने देखा। आयुषी माहेश्वरी भारतीय जनता मजदूर संघ की महिला प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष है इसी के साथ उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की आजीवन सदस्य और राष्ट्रीय सेविका समिति की सदस्य हैं। उन्होंने #commmoradabad, #moradabadpolice, #cmyogiaditayanath, #bjp4up और #bjpmm4up को ट्वीट किया और उपरोक्त आईडी से अपलोड किए गए तीनों फोटो भी साक्ष्य के तौर पर हैं। इसमें एक में पाकिस्तान का झंडा, दूसरे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो और तीसरे में ऊपर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खां का फोटो इसी के नीचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो है यह दोनों ही फोटो दिल के निशान मे लगाए हुए हैं और सबसे खतरनाक यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो पर अंग्रेजी में IS … KA SR KATNE WALE KO 20000000 KA NAGAD ENAAM…लिखा है। आयुषी में लिखा है कृपया संज्ञान लें।।।
फेसबुक पर मुरादाबाद पुलिस की आईडी से यह किस तरह का काम कर रहा है।

ट्वीट के बाद साइबर सेल को सौंपी गई जांच

आयुषी माहेश्वरी के ट्वीट के बाद साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। इस संबंध में मुरादाबाद पुलिस की साइबर सेल के सोशल मीडिया से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा जांच जारी है जल्द ही कार्यवाही होगी। शनिवार की शाम को नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने पूरे मामले की पुष्टि की और कहा की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।