संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने आग लगाकर दी जान, मौत
बरेली। बहेड़ी नगर के मोहल्ला केशवपुरम में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने आग लगा कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई महिला का पति काम से बाहर गया था। घटना मंगलवार रात में की बताई जाती है। घर में बुजुर्ग ससुर, मृतका के तीन बच्चे तथा एक विधवा बहू भी मौजूद थी।
बुधवार सुबह विधवा बहू ने देर होने पर दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। दरवाजा तोड़ने पर घटना की जानकारी हुई। बिहार प्रांत के पटना निवासी मायके वालों को सूचना दी तो उन्होंने उनके आने तक कोई भी कार्रवाई करने को मना किया। गुरुवार तड़के पहुंचे पति तथा मायके वालों ने परिजनों और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी की।
फिलहाल पुलिस से अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं की गई है। परिजनों के हवाले से बताया गया कि मृतक हर समय किसी अदृश्य भय में जी रही थी। कई बार घर में इसको लेकर हवन पूजन भी कराया गया था।