गणेश पूजन अर्चन के साथ मनाया गणेश चौथ का त्यौहार

लोधी सराय, नई बस्ती में शिव मंदिर पर भगवान गणेश की दिव्य भव्य प्रतिमा की स्थापना कर पूजन अर्चन विधान पूर्वक किया गया। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख वैभव गुप्ता ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया, माल्यार्पण किया। विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आए विश्व हिंदू परिषद के अजय कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान श्री गणेश ने अपने जीवन में माता पिता को सर्वोच्च स्थान दिया, सर्वाधिक सम्मान माता-पिता का किया। इसलिए वह सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं। हम सब को भी यह शिक्षा लेनी चाहिए कि जीवन में अपने माता-पिता, बड़ों का सम्मान हर पल हर स्थान पर सदैव करेंगे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि कावड़ यात्रा हो जन्माष्टमी पर्व हो अथवा भगवान गणेश पूजन घर-घर गली-गली हर मोहल्ले चौराहे पर होना चाहिए। और हो रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें भारतीय संस्कृति के मान बिंदुओं की रक्षा करनी है। जिला प्रचार प्रमुख वैभव गुप्ता ने भगवान श्री गणेश का प्रादुर्भाव, उनकी अलौकिक लीलाएं सुना कर बताया कि भगवान श्री गणेश की मातृ भक्ति अलौकिक है। उन्होंने भगवान श्री गणेश को समर्पित अपने व्याख्यान में कहा कि भगवान श्री गणेश प्रथम पूज्य हैं इसलिए हमें इनके जीवन चरित्र से शिक्षा लेनी चाहिए। इस अवसर पर अभिषेक सैनी, सौरव सैनी, सत्येंद्र, अपर्ण, विकास, विक्की, दीपक, राकेश ,महेश, आकाश आदि युवाओं ने उत्तम व्यवस्था के साथ सांस्कृतिक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक सैनी ने किया अध्यक्षता हिमांशु सैनी ने की।