माध्यम वर्ग जिंदगी जीने को लड़ रहा लड़ाई : अजय शुक्ला

बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला की अध्यक्षता में दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस की हल्ला बोल रैली की तैयारियों को लेकर एक बैठक उपजा प्रेस क्लब में संपन्न हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक कुमार एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं बरेली महानगर प्रभारी अजय कुमार सारस्वत सोनी मौजूद रहे बैठक में कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में महंगाई पर हल्ला बोल रैली में पहुंचने की अपील की गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि 4 सितंबर को महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में हल्ला बोल रैली का आयोजन दिल्ली में किया गया है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में 4 सितंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में पहुंचकर राहुल गांधी द्वारा लड़ी जा रही इस लड़ाई का हिस्सा बने। प्रदेश सचिव अजय कुमार सारस्वत ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई ने आम आदमी की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया है। पेट्रोल डीजल सीएनजी रसोई गैस से लेकर अनाज दालें खाने के तेल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें बेतहाशा बढ़ी है आटा चावल दही पनीर जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई और ज्यादा उबाल पर पहुंची है गैस सब्सिडी खत्म कर गैस उपभोक्ताओं के साथ छल किया गया है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि महंगाई से देश का हर व्यक्ति प्रभावित है। खासतौर पर गरीब और माध्यम वर्ग इससे अपनी लड़ाई लड़ रहा है। जनता के सामने महंगाई बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। आम आदमी अपने बच्चों को शिक्षा देने में पहले से असमर्थ हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ऐसी सांप्रदायिक ताकतों के आगे झुकने वाले नहीं हैं। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी मौजूद रहे।