Moradabad: चलती कार बनी आग का गोला, चार लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान
मुरादाबाद: शहर के भोजपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कम मच गया। जब काशीपुर मुरादाबाद हाइवे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। जिस वक्त कार में आग लगी उस समय कार में चार लोग सवार थे। आग लगता देख कार सवार लोगो ने कूद कर अपनी जान बचाई।
यहां बता दें कि मंगलवार की दोपहर को कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर दोराह के पास काशीपुर-मुरादाबाद हाइवे पर गाजियाबाद से काशीपुर जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय कार में चार लोग सवार थे। लेकिन समय रहते कार सवार लोगो ने कूद कर अपनी जान बचाई। कार सवार लोगो के मुताबिक कार में सवार होकर चार लोग गाजियाबाद से उत्तराखंड के काशीपुर जा रहे थे। इसी बीच मुरादाबाद में अचानक कार में कोई समस्या आ गई। जिसकों हादसे से पहले एक कार मिस्त्री को दिखा कर ठीक भी कराया था। लेकिन कुछ दूर कार चलने के बाद रामपुर दोराहे के पास अचानक कार से धुआं निकलना शुरू हो गया। कार को हाइवे किनारे रोका लेकिन इतने कार सवार कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार आग का गोला बन गई हाइवे किनारे राहगीरो ने आग बुझाने का प्रसास किया, लेकिन आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और देखते देखते ही कार जलकर खाक हो गईं। फिलहाल इस हादसे में कोई जन हानि नही हुई है।