जर्जर पोल पर झूलते बिजली के तार, कौन झेलेगा हादसे की मार

बरेली। शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार में सालों से लगे बिजली के पोल अब जर्जर हो चुके हैं। उन पर झूल रहे तार की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां रहने वाले क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग को इस समस्या से अवगत भी कराया है, लेकिन आज तक पोलो को बदल कर तार दुरुस्त नहीं किए गए हैं।

थाना किला से लेकर बड़ा बाजार तक आधा दर्जन के करीब 30 से 35 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। इन पोल पर बिजली के तार भी काफी पुराने और जर्जर हो चुके हैं। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन आज तक पोल को बदला नहीं गया है। तारों के वजन से अब यह पोल झुक गए हैं। पुराने टेलीफोन के पोल से इनको रोक दिया गया है। अभी बड़े बाजार में कुछ दिन पहले बिजली खराब हो गई तो सही करने आए कर्मचारी ने पोल की हालत देख कर चढ़ने से मना कर दिया था।
यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई, लेकिन आज तक किसी ने वहां आकर नहीं देखा। यह पोल कभी भी गिर सकते हैं, लेकिन विभाग अनजान है और इन मामले में चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं। इसके अलावा कई पोल गल भी चुके हैं।