कोटेदार नहीं दे रहा समय से लोगों को राशन, डीएम से की शिकायत
बरेली। गांव का कोटेदार अपनी मर्जी से राशन बांट रहा है। अपनी मनमर्जी से वह लोगों के अंगूठे लगवाकर दूसरे महीने राशन दे रहा है। जब गांव वाले इसका विरोध करते हैं तो उसका दबंग भाई गांव वालों के साथ मारपीट करता है। इस संबंध में आज गांव वाले कोटेदार के उत्पीड़न से तंग होकर जिलाधिकारी से मिले और अपनी समस्या बताई। थाना बिथरी चैनपुर के गांव अधकटा के कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है। आज भारी संख्या में गांव वाले एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि गांव का कोटेदार गांव वालों के अंगूठे के निशान लगवाने के बाद अपनी मर्जी से दूसरे महीने गल्ला बांटता है। जब लोग उसका विरोध करते हैं तो अपने भाई से उसकी पिटाई करा देता है। इस मामले में गांव वालों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया।