गंगाशील ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स ने किया प्रदेश के शिक्षको का सम्मान

बरेली। गंगाशील ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स एंड इंस्टीटूशन्स की ओर से शिक्षक शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश भर से 17 शिक्षाविदो को उनके अतुलनीय कार्य हेतु उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने पगड़ी, सम्मान पत्र एवम पोधा देकर सम्मानित किया। चंद्र कांता सभागार में हुए इस सम्मान कार्यक्रम में डॉ अरुण कुमार, राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग), उ.प्र. सरकार ने कहा कि हम सब को गुरु का सम्मान करना चाहिए। गंगाशील ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स एंड इंस्टीटूशन्स के चेयरमेन डॉ नवल किशोर गुप्ता, को-चेयरमेन डॉ शशि बाला राठी, कार्यकारी निदेशिका डॉ शालिनी माहेश्वरी, प्रशासनिक निदेशक मनीष वैष्णव, संकेत बाली, विभव गौतम, प्रदीप शर्मा, श्री विकास अग्रवाल, स्वाती गुप्ता, सुधीर खंडूरी, समाजसेवी महेश चंद्र मल्होत्रा, प्रो एन एल शर्मा, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, सुरेश बाबू मिश्रा, विशाल मल्होत्रा मनीष, रंजीत पांचाले, प्रदीप गोयल, यशपाल सिंह, प्रितीका गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें। चंद्रकांता ऑडिटोरियम, श्री गंगाचरण आर्यवर्द्धन हॉस्पिटल, रामपुर गार्डन, बरेली में सभी अतिथि गणों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत डॉ शशि बाला राठी द्वारा स्वागत कर शिक्षको को प्रथम गुरु की होने की बात कही। शिक्षक सम्मान समारोह के उपरांत डॉ शलिनी माहेश्वरी द्वारा सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया गया।