Sunday, March 16, 2025
Otherउत्तर प्रदेश

पाकबड़ा में कांग्रेस कमेटी की बैठक

मुरादाबाद। नगर पंचायत पाकबड़ा के डींगरपुर रोड पर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद ने की, संचालन नगर पंचायत पाकबड़ा के कांग्रेस अध्यक्ष अरशद अली सैफी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरशद अली गुड्डू भी मौजूद रहे । कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं द्वारा कहा गया कि देश और प्रदेश के हालात किसी से छिपे नहीं हैं ,हर तरफ हर इंसान परेशान हैं। रोजगार नहीं है, लोगों को परेशान किया जा रहा है, सड़कों पर मोटरसाइकिल को रोका जा रहा है, मजदूरों को रोका जा रहा है। प्रदेश की सरकार लगातार शोषण कर रही है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में और परेशानियां ओर खड़ी होगी । कांग्रेस पार्टी जनता के हित की लड़ाई लड़ रही है, इसलिए कांग्रेस को मजबूत करें ,और कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को ही अपना प्रतिनिधि चुने । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं द्वारा कहा गया।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक चेयरमैन मुरादाबाद अफजल साबरी, मोहटाशिम मुख्तार, जाकिर हुसैन हकीम जी, सारिक सैफी, राकेश सिंह सागर, जसपाल सिंह ,अकरम सैफी, मोहम्मद असलम आदि भी मौजूद रहे ।