रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
बरेली। बाइक से जा रहे दो छात्रों को रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली के थाना कैंट के गांव चनेटी का रहने वाला 17 वर्षीय अर्पित के भाई सनी ने बताया कि अर्पित और अक्षित दोनों लोग बाइक से घूमने के लिए गए थे। तभी महेशपुर फाटक के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे अक्षित की मौके पर ही मौत हो गई और अर्पित गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया और मृत युवक को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अक्षित कक्षा आठ का छात्र था और अर्पित कक्षा 10 का छात्र है।