Moradabad Fashion Festival 2022 के लिए हुए ऑडिशन, हसीनाओं ने बिखेरे जलवे
पर्यावरण मित्र समिति एवं लाइफ स्टाइल फाउण्डेशन ने किया आयोजन
24 सितम्बर को किया जायेगा Grand Finale
मुरादाबाद। पर्यावरण मित्र समिति एवं लाईफ स्टाइल फाउण्डेशन द्वारा Moradabad Fashion Festival-2022 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए रविवार को मिगलानी सेलीब्रेशन में ऑडिशन किये गये। जिसमें मुरादाबाद मण्डल के विभिन्न शहरों से युवतियों, महिलाओं एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया। आज के ऑडिशन से 30 युवतियों / महिलाओं का चयन Final Round के लिए किया गया। ऑडिशन के निर्णायक मण्डल में श्रीमति सीमा गुप्ता, श्रीमति शमिता जैन, डा0 नीतू ररस्तौगी. श्रीमति मीनू अरोड़ा, श्रीमति साक्षी नागपाल, आदि रहे।
अधिक जानकारी देते हुए शो प्रोड्यूसर के०के० गुप्ता ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी Moradabad Fashion Festival का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज मॉडल्स का ऑडिशन लिया गया जो कि Grand Finale में मॉडलिंग का प्रदर्शन करेंगे, जहाँ से Miss Moradabad & Mrs. Moradabad का चयन किया जायेगा।
जो युवतियां एवं महिलाएं इस ऑडिशन में प्रतिभाग नहीं कर पायी हैं, वह Wild Card Entry के माध्यम से Grand Finale में प्रतिभाग कर सकती हैं। इसके लिए 20 सितम्बर तक आयोजन मण्डल से सम्पर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमति गरिमा सिंह, श्रीमति ऊर्वशी सिंह (पराग ह्यूमन फाउण्डेशन, डा० नीतू रस्तौगी, श्रीमति कोमल गाँधी, श्रीमति श्वेता जैन, श्रीमति मीनू अरोडा, श्रीमति रोयना अरोड़ा, श्रीमति पूजा ढल, श्रीमति साक्षी नागपाल, श्रीमति मानुषी रस्तौगी, कु० शुभी अग्रवाल, श्रीमति हेमा सिंह, कु० अपूर्वा शर्मा, श्रीमति सीमा गुप्ता, श्री विनय गुप्ता, श्री के0के0 गुप्ता, श्री शिव मिगलानी, श्री कार्तिक मिगलानी, श्री ललित प्रधान, डा० आर०एन० वाजपेयी, श्री उदित शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।