Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

SP ग्रामीण ने हिस्ट्रीशीटरों का रिकॉर्ड खंगाला

बरेली। नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सोमवार को एसपी देहात ने कोतवाली देवरनियां के साथ पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।

एसपी देहात राजकमार अग्रवाल कोतवाली देवरनिया पहुंचे। यहां उन्होंने इंस्पेक्टर इंद्र कुमार से इलाके के हिस्ट्रीशीटरों व अन्य बिन्दुओं पर जानकारी ली। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटरों के रेकॉर्ड को भी देखा। उन्होने इंस्पेक्टर इंद्र कुमार के कार्य की सराहना करते हुए दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने नगर पंचायत देवरनियां व रिछा के पोलिंग बूथों का जायजा लिया। इस दौरान इंस्पेक्टर इंद्र कुमार रिछा चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।