जिगर फेस्टिवल में बन्नो तेरी आंखें सुरमेदानी… पर झूम उठे श्रोता; अगले साल फिर मिलेंगे के वादे के साथ जिगर फेस्टिवल का समापन

मंच देने के साथ-साथ नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ा गया फेस्टिवल
आखरी दिन चाहरबैत, कव्वाली मुकाबला ने जीता जिगर के चाहने वालों का दिल

मुरादाबाद : तीन दिवसीय जिगर फेस्टिवल के आखिरी दिन बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा ने रंग जमाया इससे पूर्व चाहरबैत, कव्वाली व अन्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।

11 सितंबर को कंपनी बाग में स्थित पंचायत भवन के जिगर मंच पर जिगर फेस्टिवल के अंतिम दिन सबसे पहले सिंगर मुकाबला हुआ जिसमें नई प्रतिभाओं ने गीत और संगीत के साथ अपनी प्रतिभागी की इसके बाद चाहरबैत मुकाबला हुआ और इसमें अमरोहा की टीम अव्वल रही जबकि रामपुर की टीम दूसरे स्थान पर है इसके बाद मुंबई से आई बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा ने एक के बाद एक कई फिल्मी गीत प्रस्तुत किए और उन्होंने बन्नो तेरा मुखड़ा सुरमेदानी से दर्शकों को बेकाबू कर दिया इसके बाद कव्वाली मुकाबला हुआ और इस तरह रात के दो कब बज गए दर्शकों को पता ही नहीं चला सबसे अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया इस दौरान जिगर फेस्टिवल के ऑर्गेनाइज़र नज़र बिजनौरी और आर्किटेक्ट अनुज सिंह और मुरादाबाद के डी.आइ.जी शलभ माथुर ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अब्दुल सलीम की रिपोर्ट