अब आंवला में स्कूल जा रहे बच्चे के अपहरण के प्रयास का शोरगुल
बरेली। बरेली समेत यूपी के अन्य जिलों में बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच एक बार फिर बरेली के आंवला में बच्चा चोरी होने का हल्ला हुआ।
बताया जा रहा है कि जनपद बरेली में मोहल्ला खेड़ा के रहने वाले हरद्वारी लाल का बेटा अनिल कुमार सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 6 का छात्र है। सोमवार को वह अपने साथी के साथ स्कूल जा रहा था। छात्र के अनुसार, उसे दो लोगों ने अपहरण करने के प्रयास से दबोच लिया। उसने उनके हाथ पर काट कर अपने आप को उनके चंगुल से बचाया। अपहरण के प्रयास की घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर आंवला पुलिस अधिकारी के मौके पर पहुंचे। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बच्चे के अनुसार 4 अपहरणकर्ताओं ने उसके अपहरण का प्रयास किया था। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि अभी हाल ही में बरेली भुता रोड स्थित राधा माधव स्कूल में बच्चे के अपहरण का मामला सूरखियों में रह चुका है, हालांकि बच्चे के अपहरण की घटना की खबर गलत निकली थी।