यूनिवर्सिटी में पेपर देने के बाद भी स्टूडेंट्स हुए फेल, छात्रों ने किया हंगामा

बरेली। इस बार महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के रिजल्ट में कई सारी खामियां देखने को मिली हैं। बच्चे पेपर देने के बाद भी रिजल्ट में अनुपस्थित दर्शाए गए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में फेल हुए हैं। इन खामियों को लेकर आज भारी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र यूनिवर्सिटी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
छात्र नेताओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने गलत रिजल्ट निकाला है जिसमें भारी संख्या में छात्र फेल हुए हैं। पेपर देने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित दर्शाया गया है। इसके साथ वेबसाइट के काम ना करने पर फिर छात्रों में रोष है। यूनिवर्सिटी में चल रही दलाली के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्रों का कहना है जब तक उनकी ये तीन मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।