सड़क पर दिखे चार गौ वंशीय पशुओं के अवशेष, थाना और चौकी प्रभारी सस्पेंड

बरेली। जिले में गौ वंशीय पशुओं का चोरी छुपे कटान कर गौ तस्कर उनके अवशेषों को सड़क पर फेंककर फरार हो रहे हैं। बुधवार को भी जब भाजपा नेता मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने थाने में अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ तहरीर दी है।
बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री राधेश्याम साहू बुधवार सुबह 5 बजे अपने घर से रोजाना की तरह मोदी ग्राउंड महानगर में टहलने निकले। देखा कि बहुत सारी मात्रा में कौवे और कुत्ते मांस के अवशेषों को नोच रहे हैं। पास में जाकर देखा तो चार गौ वंशीय पशुओं के बिखरे पड़े थे। बीजेपी पदाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर काफी भीड़ जुट गई और हंगामा होने लगा। 112 नंबर पर कॉल किया गया, जिसके बाद इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर इस संबंध में थाना इज्जतनगर, बरेली पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही घटना का अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा। इतना ही नहीं, एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर संबंधित थाना प्रभारी संजय कुमार धीर और चौकी प्रभारी संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है।