Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

बुजुर्ग का एटीएम बदलकर निकाले पांच हजार रुपए, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली। एटीएम से रुपए निकालने गए बुजुर्ग का दो युवकों ने मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। उनके जाने के बाद उनके एटीएम से 5 हजार रुपए निकाल लिए। बुजुर्ग के एटीएम से रुपए निकालने पर बुजुर्ग के मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने थाना सुभाषनगर में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अनुपम नगर निवासी रामकेवल शुक्ल ने बताया कि 16 जनवरी को वह बदायूं रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपये निकालने के लिए गए थे। वहां उन्हें दो लड़के मिले। रामकेवल ने बताया कि आरोपियों ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद आरोपियों ने उनके खाते से 5000 रुपये निकाल लिए। जानकारी मिलने पर पीड़ित ने थाना सुभाषनगर में शिकायती पत्र देकर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवकों को तलाश कर रही है।