Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराज्य

गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर जारी समन, किसानों का विरोध

बरेली। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसके वजह से सैकड़ो किसानों की भूमि अधिग्रहण में जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को समन नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इस विरोध में सोमवार को भारी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे हैं।

इस मौके पर बदायूं व आसपास के गांव से आये किसानों ने बताया अगर उनकी जमीन अधिग्रहण का सरकार की तरफ से सही मुआवजा नहीं मिलता तो वह अपनी जमीन किसी हाल में नहीं देंगे। इस मामले में किसानों ने संबंधित अधिकारी को अपनी समस्या बताई।