Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

पाल महासभा को जिले के गांव गांव गली गली में सक्रिय करने पर सहमति

मुरादाबाद। चंद्र नगर में अखिल भारतीय पाल महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूरे जिले में पाल महासभा को गांव-गांव गली-गली तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में संगठन को वार्ड और मुरादाबाद के कोने कोने तक पहुँचे का प्रण लिया गया समाज राजनेतिक शक्ति और आर्थिक स्थिति और सेक्षिक शक्ति के लिए सभी से एक जुट होने की अपील के साथ संगठन को धार देने की योजना बनाई गई।