कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित, खुद ट्विट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ये जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। जिसके बाद उनके शुभचिंतकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए उम्मीद जताई है। अपने ट्विटर में राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें कोरोना के हलके लक्षण महसूस हुए,जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने सम्पर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करवाने की अपील की है। फिलहाल राहुल गांधी अपने घर में आइसोलेट हैं।

भाजपा पर साधा निशाना

यहां बता दें कि राहुल गांधी ने देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो दिन पहले पश्चिम बंगाल में सभी रैलिय रद्द कर सभी दलों से अपील की थी कि वे भी चुनाव रैलियाँ न करें। यही नहीं 19 अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा एक मई से 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों के टीकाकरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों को वैक्सीन मुफ्त नहीं दी जा रही। सरकार ने रेट तय न कर इसे कम्पनियों के हवाले कर दिया, जोकि लोगों के साथ धोखा है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के खातों में भी नगद राशि भेजने की अपील सरकार से की।