सीएम की कुर्सी पर बैठे मुख्यमंत्री के बेटे की तस्वीर वायरल
लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है और विपक्ष सवाल उठा रहा है.
श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे हैं. उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि वो अपने पिता के लिए निर्धारित आधिकारिक कुर्सी पर नहीं बैठे थे.
उन्होंने यह भी कहा कि ये मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास भी नहीं है. यह तस्वीर ठाणे स्थित उनके निजी आवास की है जहां ऑफिस भी चलता है.
एनसीपी प्रवक्ता रविकांत वर्पे ने तस्वीर ट्वीट करते हुए तंज कसा और श्रीकांत शिंदे को ‘सुपर सीएम’ बताया. उन्होंने सवाल किया कि ‘ये कैसा राजधर्म है? और ये कैसे धर्मवीर हैं?
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी संवेदनाएं हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी का मज़ाक बनाया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उन्हें तब इस बाद से होती परेशानी थी जब एक मंत्री होकर आदित्य ठाकरे अपना काम करते थे. लेकिन एकनाथ शिंदे का बेटा न मंत्री है और विधायक. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के साथ मेरी संवेदनाएं हैं जिन्होंने सत्ता की भूख के लिए इस कुर्सी का और अपना भी मज़ाक बनाया है.