प्लाट दिलाने की आड़ में ठगी, दुष्कर्म करने का प्रयास
मुरादाबाद : यामाहा कटघर थानान्तर्गत मकबरा दरगाह, नूरानी मस्जिद की फात्मा बी का है। उन्हें मकान के लिए जमीन खरीदी थी।वर्ष 2014 में जयंतीपुर में मोहनलाल से साढ़े तीन लाख में प्लाट क्रय किया। इसका सौदा अतीक और अजीम ने कराया क्योंकि इनका कहना था कि वह प्लाटिंग कर रहे हैं। इसके रुपए भी दोनों ने ले लिए लेकिन बनाया व कब्जा नहीं कराया। मझोला थाने शिकायत की तो दोनों ने अच्छा प्लाट की बात कही और दो लाख रुपए और ले लिए। लेकिन टाल-मटोल कर रहे हैं। इस बीच, 22 सितंबर को घर से रुपए ले जाने की सूचना भेजी। पहुंची तो पति को जान से मारने की धमकी दी और बुरी नीयत से दबोच लिया।