Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बरेली। सुबह तड़के शौच को जाते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिला शाहजहांपुर के थाना निगोही के लाल का 18 वर्षीय बेटा पवन अपनी दादी लीलावती के साथ के साथ उनके मायके फतेहगंज पूर्वी के गांव निवरिया आया हुआ था। आज सुबह वह घर से शौच को जाने की बात कहकर निकला। निवरिया हाल्ट क्रॉस करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। गांव वालों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि जिस समय पवन शौच को जा रहा था। तभी अचानक उसके दिमाग मे रेलवे क्रासिंग पार करते समय चलती ट्रेन के साथ सेल्फी खींचने बीत आई। इसी प्रयास में वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।