Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेश

स्टेशनों पर कपड़े का थैला रेल यात्रियों को किए वितरण

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2022 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में आज ‘‘ग्रीन ट्रेन दिवस‘‘ के अन्तर्गत इज्जतनगर, बरेली सिटी, कासगंज, पीलीभीत, लालकुआं आदि छोटे बड़े लगभग अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर कपड़े का थैला रेल यात्रियों के बीच वितरण किये गयें। इसके साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को कभी भी दैनिक प्रयोग में न करने की शपथ दिलायी गयी एवं इससे होने वाले नुकसान के बारें मे बताकर रेल यात्रियों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही इस दिवस को सफल बनाने के लिए फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। ‘‘ग्रीन ट्रेन दिवस‘‘ के अन्तर्गत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ – साथ वृक्षारोपण करने के लिए जोर शोर से अभियान चलाकर जनमानस को जागरूक किया गया एवं सौर ऊर्जा को अधिकाधिक प्रयोग में लाने की अपील की गई।