पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नील सरोवर मेला स्थल का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कांठ। एसडीएम एवं सीओ ने गंगा स्नान के लिए प्रसिद्ध नील सरोवर मेले स्थल का निरीक्षण कर मेला कमेटी से बातचीत कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ब्रह्मलीन स्वामी 1008 देव आनंद जी महाराज ने नील सरोवर पर शक्कर कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित गंगा स्नान पर स्नान करने से व्यक्ति पाप मुक्त हो जाता है। रामगंगा नदी इस स्थान पर निर्मित सरोवर में विलय हो गई। नील सरोवर धाम कमालपुर शिवपुरी आश्रम का निर्माण उनके अनुयायियों द्वारा कराया गया था। नील सरोवर धाम कमालपुर शिवपुरी आश्रम पर 8 नवंबर को गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने तथा प्रसाद आदि चढ़ाने पहुंचते हैं जिस को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम जगमोहन गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल, हलका पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने रामगंगा नदी नील सरोवर धाम पर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाएं देखीं और मेला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से मेले की भीड़ भाड़ के संबंध में जानकारी ली। 6 नवंबर को अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा जो 8 नवंबर समापन होगा इसके बाद खिचड़ी के प्रसाद का विशाल भंडारा आयोजित होगा। एसडीएम जगमोहन गुप्ता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल ने मेला कमेटी के सदस्यों से बात की और कहा कि अगर मेले में किसी तरह की कोई समस्या है तो उसके बारे में बताएं ताकि समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा सके। मेला समिति के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को बताया कि पिछले वर्ष मेले में झगड़ा विवाद हो गया था इसलिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मेले में लगाया जाना जरूरी है। एसडीएम एवं सीओ ने मेला समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि मेले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने हल्का पुलिस को भी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। सीओ सलौनी अग्रवाल ने बताया कि मेला कमेटी को सुरक्षा हेतु मेला स्थल पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर मेला समिति के सदस्य तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।