उत्तर प्रदेशजॉब-करियर IAS सारिका मोहन बनीं नई कमिश्नर, सेल्वा कुमारी जे संभालेंगी मेरठ मंडल की कमान September 30, 2022 Different Angle News बरेली। बरेली मंडलायुक्त Selvakumari Jayarajan (सेल्वा कुमारी जयराजन) का शुक्रवार को तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब नवीन तैनाती आयुक्त मेरठ मंडल, मेरठ के पद पर दी गई है। वहीं, IAS सारिका मोहन बरेली मंडल की नई कमिश्नर नियुक्त की गई हैं।