Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

के० जी० के० महाविद्यालय में आयोजित हुई एनसीसी भर्ती परीक्षा

मुरादाबाद। आज केजीके महाविद्यालय में एनसीसी छात्रा इकाई की भर्ती प्रक्रिया में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।

एनसीसी प्रभारी कैप्टन (प्रो.) ममता सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के साथ ही हर वर्ष एनसीसी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। जिसके अंतर्गत छात्राओं की शारीरिक और लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके आधार पर मैरिट बनती है और फिर उन का उपलब्ध सीटों पर चयन होता है। विगत कई वर्षों से लड़कियों का रुझान एनसीसी के प्रति काफी बढ़ा है। सरकार भी एनसीसी कैडेट्स को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देती है।

पिछले साल भी 24 सीटों पर 150 लड़कियों ने लिखित परीक्षा दी थी। सेलेक्शन करने के लिए इस बार 9 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, मुरादाबाद से बी एच एम मुकेश कुमार और बी एच एम सुमेर सिंह आये थे जिन्होंने सभी छात्राओं की लम्बाई, वजन और कलर ब्लाइंडनेस को चैक करने के लिए इशिहारा टेस्ट लिया। दौड़ में शामिल 100 , लड़कियों में से 70 ने लिखित परीक्षा दी जिसकी मैरिट कल लगा दी जाएगी।