हड़ताल जारी रखी जाए या समाप्त करें, चर्चा
बरेली। 18 दिन से अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे हैं। दीवानी न्यायालय के स्थानांतरण के मुद्दे को लेकर अधिवक्ता पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। गुरुवार की दोपहर बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की आम सभा शुरू हुई। जिसमें चर्चा की जा रही है हड़ताल आगे जारी रखी जाए या रोक दी जाए। इस हड़ताल से बड़ी संख्या में लोग परेशान हैं। न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण रूप से ठप पड़ी है।
इस आमसभा में जिला जज भी पहुंचे हुए हैं ताकि हड़ताल बहाली को लेकर अधिवक्ताओं के बीच यह विश्वास दिला सके कि दीवानी न्यायालय स्थानांतरित नहीं होंगे। आम सभा में बार अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सचिव वीपी ध्यानी, वरिष्ठ अधिवक्ता शिरीष मेहरोत्रा समेत बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता उपस्थित हैं। आमसभा में अभी चर्चा जारी है। दीवानी न्यायालयों के जनपद न्यायालय परिसर से स्थानांतरण के मुद्दे पर अधिवक्ता 18 दिन से हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं के हड़ताल पर जाने से जिले की न्यायिक व्यवस्था चरमरा गई है। जनपद न्यायालय मुख्यालय के साथ छह तहसीलों, कलेक्ट्रेट, कमिश्नरी और पीलीभीत जिले का भी न्यायिक कार्य ठप है।