प्रदेश में मुरादाबाद-अलीगढ़ से बेहतर बरेली स्मार्ट सिटी
बरेली : बरेली स्मार्ट सिटी ने विकास कार्यों में बेहतर स्थिति को बनाए रखते हुए राजधानी लखनऊ को भी पछाड़ दिया है। स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में बरेली ने देश के 100 शहरों में 39वीं रैंक हासिल की है। प्रदेश के 10 स्मार्ट शहरों में बरेली पांचवें स्थान पर है।
बरेली स्मार्ट सिटी ने प्रयागराज, लखनऊ, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर जैसे शहरों को स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में पीछे कर दिया है। प्रदेश में आगरा पहले, वाराणसी दूसरे और तीसरे स्थान पर झांसी स्मार्ट सिटी ने जगह बनाई है। कानपुर की रैंकिंग प्रदेश में चौथे स्थान पर रही है। शहरी विकास मंत्रालय के सितंबर के कार्यों के आधार पर जारी हुई स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में बरेली को 39वां स्थान मिला है। अब सितंबर, अक्टूबर के कार्यों की प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी की जाएगी। पिछली बार बरेली स्मार्ट सिटी को देश में 56वां स्थान मिला था। बरेली स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ महाप्रबंधक भूपेश कुमार सिंह का कहना है कि अगले माह की रैंकिंग में भी बरेली का प्रदर्शन अच्छा होगा।
इन मानकों के आधार पर जारी हुई है रैंकिंग
– प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति, फंड ट्रांसफर और उपयोगिता, उपयोगिता प्रमाणपत्र, एडवाइजरी मीटिंग, फ्रेमवर्क, आउटपुट, इंटर्नशिप, परफार्मेंस।
प्रदेश में टॉप टेन रैंकिंग वाले शहर
शहर रैंक स्कोर ओवरआल रैंक
आगरा 1- 210.20
वाराणसी 2- 176.79
झांसी 3- 119.48
कानपुर 4- 104.03
बरेली 5- 101.
प्रयागराज- 6- 90.82
लखनऊ 7- 88.77
मुरादाबाद 8- 83.39
अलीगढ़ 9- 53.55
सहारनपुर 10- 21.92
ये है पिछला रिकॉर्ड
शहरी विकास मंत्रालय की ओर से वर्ष 2015 में स्मार्ट सिटी रैंकिंग जारी करने का काम शुरू हुआ था। बरेली इस प्रतियोगिता में चौथे राउंड में वर्ष 2018 में शामिल हुआ। पहली बार शहर की रैंक 95वीं थी, लेकिन इसके बाद तेजी से काम हुआ। वर्ष 2019 में 56वीं, वर्ष 2020 में 48वीं, वर्ष 2021 में 35वीं रैंक मिली थी। अगस्त तक बरेली की 56वीं रैंक रही थी।
40 से अधिक चल रहे प्रोजेक्ट
स्मार्ट सिटी के तहत मेजर रोड्स, इंटरनल सड़क, कुतुबखाना फ्लाईओवर, अर्बन हाट, मल्टी स्टोरी पार्किंग, संजय कम्युनिटी तालाब का सौंदर्यीकरण आदि पर काम चल रहा है। मेजर सड़कों का निर्माण पूरा होने को है।