उत्तराखंड में यूपी पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है

यूपी पुलिस के अफसरों, जवानों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। यूपी पुलिस पर बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। बता दें, बुधवार देर रात मुरादाबाद पुलिस उत्तराखंड के जसपुर में छापा मारने गई थी। गांव वालों ने पुलिस को घेरा दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें जसपुर के बीजेपी नेता गुरताज की पत्नी की हत्या हो गयी। आरोप है कि महिला की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है।

काशीपुर के भरतपुर गांव में खनन माफिया को पकड़ने आई यूपी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई फायरिंग में जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना की फॉरेंसिक टीम बारीकी से जांच कर रही है।वहीं आज गुरप्रीत कौर का अंतिम संस्कार कर दिया गया इस दौरान गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने भी कंधा दिया।

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के पूर्व विधायक विजय यादव ने भी उत्तराखंड के  घटनास्थल पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी इस दौरान उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वो शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं वो इस घटना की पूरी तरह से निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के उत्तराखंड में दबिश देने आने के पहले आमद न कराना उनकी बहुत बड़ी गलती को दर्शाता है यह जांच का विषय है।