छात्राओं द्वारा बनाए गए सामान की प्रदर्शनी

मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, मुरादाबाद के गृह विज्ञान विभाग द्वारा कॉलेज प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ चारु मेहरोत्रा के दिशा निर्देशन में छात्राओं द्वारा बनाई गई। हस्तकला वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रोफेसर चंदना डे, डीन ,फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस, अध्यक्षा, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के.एम.सी,भाषा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार विश्वविद्यालय लखनऊ ने प्राचार्य प्रोफेसर डॉ चारू मेहरोत्रा की अध्यक्षता में किया।

इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने ऊन , मोतियों रिबन ,गोल्डन पेपर आदि से बंदनवार एवं घर को सजाने की चीजें जैसे -दीपक थाल, कलश आदि बनाए साथ ही ब्लॉक पेंटिंग से चादर, मेजपोश, तकिए के कवर,स्क्रीन पेंटिंग से हैंड टॉवल, वाथ टॉवल चादर आदि बनाई। छात्राओं के द्वारा बनाए गए सामान की प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों ने खुले कंठ से प्रशंसा की।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ चारू मेहरोत्रा ने बताया कि इस प्रकार के हाथों से बने हुए सामान की प्रदर्शनी का आयोजन समय-समय पर किए जाने चाहिए जिससे महाविद्यालय की छात्राएं प्रेरित हो और अपना स्वयं व्यवसाय भी खोल सकें। उप प्राचार्य डॉ अंजना दास ने छात्राओं के द्वारा बनाए गए सामान की भूरी भूरी प्रशंसा की प्रदर्शनी को लगाए जाने में गृह विज्ञान से श्रीमती तबस्सुम एवं अंजना ने पूर्ण सहयोग किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, डॉ किरण साहू डॉ पुनीता शर्मा, डॉ अपर्णा जोशी, डॉक्टर सीमा गुप्ता डॉक्टर किरण त्रिपाठी डॉक्टर प्रेमलता कश्यप डॉ प्रीति पांडे आदि मौजूद रहे।