प्रतियोगिता को व्यक्तिगत उत्सव के रूप में मनाए : प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद

बरेली। 66वीं जनपदीय प्रतियोगिता एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन हेतु एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली सोमारु प्रधान ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य शारीरिक शिक्षक तथा कर क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि यह रैली प्रतिष्ठा का सवाल है इसलिए इसको बहुत ही तत्परता से कराना है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने कहा कि इस प्रतियोगिता को व्यक्तिगत उत्सव के रूप में मनाए तथा पूरे जोशो खरोश के साथ इसका आयोजन करें। संचालन करते हुए फरहान अहमद तथा डॉ मेंहदी हसन ने कहा कि जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है पूरी तन्मयता के साथ निभाए। इस कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ मनाया जाना है। क्रीड़ा अधिकारी शाहिद रजा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ अवनीश यादव, डा. मेंहदी हसन, कुसुमलता राजपूत, एसपी सक्सेना, अर्चना राजपूत, नईम अहमद, प्रणय कुमार, शाजिया इरफान, मुशाहिद रजा, खान शाहबाज, आरिफ हुसैन आदि उपस्थित रहे।