एसडीएम ने राजस्व टीम की बैठक लेकर दिए निर्देश

बिलारी। नगर की तहसील स्थित सभागार में एसडीएम राज बहादुर सिंह लेखपालों की बैठक लेकर उनके कार्य की समीक्षा की और उनके दायित्वों को याद दिलाते हुए जिम्मेदारी सौंपीं।

मंगलवार को आयोजित बैठक में एसडीएम राज बहादुर सिंह ने लेखपालों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि जो भी लेखपाल हैं, वह अपने कार्य क्षेत्र में जमीनी स्तर पर शिकायत का निस्तारण करें, हवा में काम ना करें, उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव में जो सर्वे चल रहा है, उसको लेकर कुछ गांवों के नक्शे जमा नहीं हुए हैं, वह लेखपाल घर घर पहुंच कर अपने कार्य को पूरा करें, कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र की समय से रिपोर्ट लगाएं। इसके अलावा उन्होंने सभी कार्य को लेकर कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार सारा अशरफ खान ने सभी लेखपालों को जिम्मेदारी सौंपी कि वह दीपावली से पहले अपने लक्ष्य को पूरा करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आपका कोई भी एग्जाम होता है तो उसकी सूचना पहले देना ना कि एग्जाम वाले दिन ही व्हाट्सएप पर मैसेज डाल दिया कि हमारा आज पेपर है। बताते चलें कि कुछ लेखपालों ने पेट एग्जाम देने के चलते छुट्टी लेने का नया तरीका अपनाया था, लेखपाल ग्रुप पर लिख कर डाल दिया था कि आज हमारा पेट एग्जाम है, हम आज कार्य करने में असमर्थ रहेंगे। भविष्य में किसी भी एग्जाम के चलते उन्हें हिदायत दी गई है। इस दौरान मुख्य रूप से नायब तहसीलदार अनिल कुमार मिश्रा, आरके सतवीर सिंह, आर आई सैयद मोहम्मद अहमद आदि सहित अनेक लेखपाल मौजूद रहे।