Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

पटाखों से हटाए जाए हिंदू देवी देवताओं के चित्र

बिलारी। शिवसेना के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम बिलारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग उठाई कि दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री शुरू होने वाली है। पटाखा व्यापारी हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे बेचते हैं। उन्होंने मांग उठाई कि इस प्रकार के पटाखों पर रोक लगाई जाए।

मंगलवार को तहसील पहुंचे शिव सैनिकों ने एसडीएम राज बहादुर सिंह को ज्ञापन दिया कि पटाखों की बिक्री शुरू होने वाली है। ऐसे में पटाखा व्यापारी हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे बेचते हैं। लिहाजा व्यापारी ऐसे पटाखे बेचते हुए पाए जाए तो उन पर कार्यवाही की जाए। वहीं लोगों से भी अपील की कि वह इस प्रकार के पटाखों को ना खरीद कर बहिष्कार करें ।ज्ञापन देने वालों में शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ,महेश कुमार सिंह,

बिष्ट, राहुल ठाकुर, संतोष कुमार, सौरभ सक्सेना,रविशंकर रस्तोगी, राजीव ठाकुर, हरी बाबू, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, गुड्डू, यादराम सिंह, मयूर गुप्ता, पुखराज गुप्ता, सुशील शर्मा आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।