Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यक्षेत्रीय ख़बरेंगुजरातछत्तीसगढ़झारखण्डदिल्लीदेशबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवा-प्रतिभा मंचराजस्थानराज्य

Shadijunction.com ने की दीपावली पर इनामों की बौछार

ऑनलाइन Giveaway प्रतियोगिता में हजारों लोगों ने किया प्रतिभाग, इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सेल्फी फोटो मांगे गए थे प्रतिभागियों से

मुरादाबाद। Shadijunction.com को कौन नहीं जानता। बदलते दौर में एक ऐसा प्लेटफार्म जो रिश्तों को विश्वास के मजबूत बंधन में बांधकर शादी के लिए तैयार करता है।

जी हां, Shadijunction.com ऐसा ही प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने बेटा बेटी के लिए उचित वर- वधू तलाश करने हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

लेकिन आइए हम बात करते हैं Shadijunction.com के एक ऐसे ऑनलाइन आयोजन की जिस ने सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा दी असल में Shadijunction.com ने दीपावली से पहले एक ऐसा भव्य ऑनलाइन आयोजन किया कि युवा पीढ़ी की दिलों की धड़कनें बढ़ गई क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा था असल में Shadijunction.com ने अपने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म के माध्यम से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें युवा पीढ़ी से दीपावली से पहले अलग अंदाज में अपनी सेल्फी भेजने को कहा गया साथ ही बताया गया की चयनित होने पर दीपावली पर गिफ्ट दिया जाएगा।

बस फिर क्या था इंस्टाग्राम ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी Shadijunction.com कि यह प्रतियोगिता बड़ी तादाद में शेयर हुई और बड़ी तादाद में देशभर के युवाओं ने इसमें प्रतिभाग किया अगर सरल भाषा में कहा जाए तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक हजारों प्रतिभागियों ने सेल्फी खींची और Shadijunction.com को भेजी।
Shadijunction.com के संस्थापक केके गुप्ता ने बताया कि श्रेष्ठ सेल्फी चयन के लिए Shadijunction.com को थर्ड पार्टी एप की मदद लेनी पड़ी और 30 ऐसी सेल्फी को चिन्हित किया गया जो कुछ अलग हटकर थी।

Shadijunction.com के संस्थापक केके गुप्ता ने बताया चयनित प्रतिभागियों में क्रमशः पलक मल्होत्रा-उत्तम नगर नई दिल्ली, वैशाली-जगाधरी हरयाणा, प्रेक्षा मोदी-बेंगलुरु कर्नाटक, सुजाता-सांताक्रूज़ ईस्ट मुंबई, शिवानी गुप्ता-साम्बा जम्मू-कश्मीर, मनीषा गुडिगर-ठाणे महाराष्ट्र, पूजा गुप्ता-कोलकाता, शाज़िया-हैदराबाद, विनय कुमार-शालीमार दिल्ली, ममता वर्मा-कृष्णा नगर जम्मू, प्रीत लुल्ला (शीतल ललेजा)-माणिक बाघ इंदौर, राधिका पांचाल-शादरा दिल्ली, इंद्रनील भट्टाचार्य-हावड़ा, अंजलि नरेश चौधरी- बरवानी मध्य प्रदेश, श्वेता वर्मा-कांतिपुरम लखनऊ, निर्मलजीत कौर- नवी मुंबई महाराष्ट्र, अमित वर्मा- भिवानी हरयाणा, गुलशन- पटना बिहार, टीना आहुजा- कानपुर उत्तर प्रदेश, दीक्षा बुद्धिराजा- कर्नल हरयाणा, नीतू नरेश- जयपुर राजस्थान, शैफाली वार्ष्णेय- विजय नगर कॉलोनी आगरा, मोनिका कपूर- इंदिरापुरम ग़ाज़ियाबाद, हनु और मान शर्मा- सिद्धार्थ विहार ग़ाज़ियाबाद, झूमा मस्कारक- बली हावड़ा, विनीता गर्ग बंसल- इंदौर मध्य प्रदेश, मरीना सहा- कोलकाता वेस्ट बंगाल, प्रीति दीपक- सदर थाना रोड दिल्ली, भारती संघवी- राउरकेला ओडिशा, रॉय सेठी-कानपुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं सभी को जल्द पुरुस्कार कोरियर से भेजे जायँगे।