Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटना

दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

बरेली। तेज रफ्तार में आ रही दो बाइक की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना कुलड़िया के गांव धनोरा माफी का रहने वाला 45 वर्षीय महेशपाल बुधवार की देर शाम कुलड़िया अड्डे से पप्पू पुरान लाल के साथ बाइक से गांव को जा रहा था, तभी नहर किनारे सामने से आती बाइक से भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पप्पू और महेश पाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।