Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने शिवसेना के जिला प्रमुख पद से दिया इस्तीफा

उमेश लव, मुरादाबाद। डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने शिवसेना के जिला प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में शिवसेना के पतन की भी पोल खोल कर रख दी है।

मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर और बिजनौर जिलों में अपने जनहित के काम के लिए चर्चा में रहने वाले डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने शुक्रवार को शिवसेना के जिला प्रमुख पद से अचानक इस्तीफा दे दिया और अपने साथियों और विरोधियों को चौंका दिया क्योंकि मुरादाबाद में शिवसेना के दो गुट हैं। इनमें यह गुट के जिला प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा और दूसरे गुट के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा हैं। चूंकि, डॉ. तुरैहा से पहले से वीरेंद्र अरोड़ा शिवसेना के मुरादाबाद के जिला प्रमुख हैं। ऐसे में डॉ. तुरैहा के शिवसेना के जिला प्रमुख बनने पर दोनों में 36 का आंकड़ा हो गया था लेकिन डॉ. तुरैहा ने अपने नेतृत्व में एक ऐसी टीम बनाई जिसने अपने जनहित के कामों से आम आदमी के बीच जगह बना ली। उन्होंने कई ऐसे मुद्दों पर आवाज उठाई जिससे मुरादाबाद का शासन-प्रशासन ही नहीं बल्कि लखनऊ तक के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।

डॉ. तुरैहा ने आम आदमी को न्याय दिलाने के लिए कई मुकदमों का भी सामना किया और इनमें से कई मुकदमे अभी अदालतों में विचाराधीन नहीं है। बावजूद इसके, डॉ. तुरैहा ने हार नहीं मानी और उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में शिवसेना की अलग ही साख बनाई लेकिन अचानक 28 अक्टूबर को त्यागपत्र देकर उन्होंने अपने साथी समर्थकों और विरोधियों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है क्योंकि उधव ठाकरे को भेजे गए इस त्यागपत्र में उन्होंने शिवसेना की ऐसी पोल खोली है कि अगर यह सच है तो महाराष्ट्र में जो पतन हुआ है उसे अनुचित नहीं कहा जा सकता। फिलहाल, सच्चाई क्या है इसका जवाब उद्धव ठाकरे और उनकी शिवसेना को देना ही होगा अन्यथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शिवसेना के प्रति लोगों में सकारात्मक की जगह नकारात्मक संदेश जाएगा।