Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

हर जिले में खुलेगा साइबर थाना: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए उन्होंने कहा कि हर जिले में खुलेगा साइबर थाना, साइबर क्राइम पर लगेगी लगाम लगाएं।

मुख्यमंत्री योगी निर्देशित किया कि अवैध कारोबार के खिलाफ तेज हो अभियान चलाया जाए ताकि
प्रदेश में कहीं भी अवैध ड्रग्स का न होने पाए उत्पादन, संवेदनशील जनपदों पर रखें विशेष निगरानी रखें।
सीमावर्ती जिलों पर मुख्यमंत्री का फोकस करते हुए कहा 100% पात्र लोगों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ मिले एवं सीमावर्ती जिलों में हो यूपी पुलिस व एसएसबी दल की जॉइन्ट पेट्रोलिंग कराई जाए।

श्री योगी ने प्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, खरीद-फ़रोख़्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। इस दृष्टि से संवेदनशील जिलों में सतर्कता और इंटेलिजेंस को और बेहतर करना होगा।
उन्होंने अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई जाए।गृह विभाग के साथ-साथ नगर विकास व ग्राम्य विकास विभाग को भी इस अभियान में सहयोग करना होगा।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश, नेपाल राष्ट्र के साथ-साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार और दिल्ली से अपनी सीमा साझा करता है। सीमावर्ती जिलों में थाना, तहसील, विकास खंड सहित जिला प्रशासन में युवा, विजनरी, और ऊर्जावान अधिकारियों की तैनाती की जाएसीमावर्ती जिलों में प्रदेश की पुलिस व एसएसबी के दल के साथ जॉइन्ट पेट्रिलिंग कराई जाए,SSB के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखे। आज के दौर में साइबर सिक्योरिटी अहम विषय है। पुलिस परिक्षेत्र के बाद अब प्रदेश के हर जिले में एक साइबर क्राइम थाना की स्थापना की आवश्यकता है,इस बारे में यथाशीघ्र विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें।

श्री योगी ने गृह, नगर विकास, आवास, संस्थागत वित्त और राज्य कर विभाग परस्पर बैठक कर जनसहयोग के माध्यम से सभी सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, पिंक टॉयलेट, बसों में पैनिक बटन आदि सुरक्षा प्रबंध करने की कार्ययोजना तैयार करें।