भाकियू टिकैत की बैठक में बारिश से खराब फसलों का मुआवजा जल्द देने की उठाई मांग

मुरादाबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक में किसानों ने बेमौसम बारिश में खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों ने मांगे शीघ्र पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की शुक्रवार को हुई बैठक में बेमौसम बारिश से खराब फसलों का मुआवजा, किसान सम्मान निधि, गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंतल, व बिजली की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान किसानों ने कहा कि लगातार पांच दिन तक हुई बारिश में धान, उड़द, और गन्ने की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों को इसका मुआवजा जल्दी मिलना चाहिए। किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसका लाभ सभी किसानों को मिलना चाहिए। आगामी गन्ना सीजन में गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंतल और बिजली की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। किसानों ने कहा कि मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन जल्द ही बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी। बैठक में पश्चिमी यूपी उपाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, जिला मंत्री नवनीत विश्नोई, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र बिश्नोई जीतू, तहसील उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह, संगठन मंत्री नितिन बिश्नोई, कोषाध्यक्ष पिंटू बिश्नोई, सियाराम विश्नोई, नगर अध्यक्ष कांठ राजेंद्र विश्नोई, उपाध्यक्ष सुमन कुमार सोनू, अजयवीर सिंह, दीपक विश्नोई, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।