निकाय चुनाव इसके मद्देनजर दावेदारों में लगी होल्डिंग लगाने की होड़
मुरादाबाद ।नगर पंचायत कांठ एवं ऊमरी कलां में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं।यहां अध्यक्ष एवं सभासद के संभावित प्रत्याशियों के द्वारा होर्डिंग लगाने की होड़ लगी हुई है।
निकाय चुनाव कि चुनाव आयोग द्वारा घोषणा नहीं हुई है। इसके बावजूद अध्यक्ष पद एवं सभासद के प्रत्याशियों ने दावेदारी कर चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया है। विभिन्न दल के संभावित प्रत्याशी तो नुक्कड़ सभाएं तक आयोजित कर चुके हैं। सभासद पद के कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं साधे पूरे कार्यकाल में चुप्पी साध रहे और फिर से सभासद पद की दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। मोहल्लों में खंभो, दीवारों पर अपने बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर अनेक पर्व पर शुभकामनाएं संदेश एवं मुबारकबाद देकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। गली मोहल्लों की दीवारें होर्डिंग से भरी हुई है। होर्डिंग लगाने की जैसे कोई प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। नागरिक मौकापरस्त लोगों से भलीभांति परिचित हैं। चाय की दुकानों, होटलों, नाई के खोखों पर चुनाव संबंधी चर्चा होनी शुरू हो गई हैं।