ग्रामीणों को किया तम्बाकू की लत छोड़ने के लिए प्रेरित

मुरादाबाद। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ मुरादाबाद की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के ग्राम सदरपुर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पहुंच कर तम्बाकू की लत छोड़ने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के जनपद सलाहकार डा प्रशांत राजपूत ने एफडीजी प्रोग्राम के मध्यम से तंबाकू का सेवन करने से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया। सोशल वर्कर पंकज चौहान ने कोटपा अधिनियम 2003 की जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि धारा 4 के अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू व धूम्रपान का सेवन करने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। प्रोग्राम की काउंसलर रीमा यादव ने तंबाकू की लत के छोड़ने के उपाय बताते हुए बताया की जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 3 में आकर तंबाकू की लत को छोड़ने का इलाज करा सकते ह। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्रभारी मोनिका राजपूत के द्वारा सेंटर पर मिलने वाली समस्त स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर डा प्रशांत राजपूत, पंकज चौहान, रीमा यादव, मोनिका राजपूत चिकित्साधीक्षक डॉ राघव कुमार सिंह, सुनीता, आंगनबाड़ी आदि स्टाफ उपस्थित रहा।