हज 2023 के लिए हो जाएं तैयार
हज 2023 के ऑनलाइन आवेदन फार्म नवम्बर 2022 के पहले हफ्ते से शुरुआत होने की पूरी उम्मीद है जो कि किसी वजह से अक्टूबर में शुरू नहीं हो पाए हैं! यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हज 2023 पर 65 साल से ज्यादा उम्र के हाजी भी हज पर जा सकेंगे इंशाअल्लाह!
हज 2023 पर जाने का इरादा रखने वाले लोग निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार रखें:
- 1: Valid Passport ( जिसकी Validity 2023 के आखिर तक हो)
- 2: आधार कार्ड (सभी हाजियों के)
- 3: पैन कार्ड (सभी हाजियों के)
- 4: Saving Bank खाते की पासबुक या कैंसिल चेक (कवर हैड बनने वाले हाजी की)
- 5: Blood Group Report
- 6: Corona Vaccine Certificate ( कम से कम दो डोज़ या अतिरिक्त तीसरी डोज़)
- 7: दो पासपोर्ट साइज फोटो (जिनकी पीछे की बैकग्राउंड सफेद होनी चाहिए)
- 8: हाजी का अपना ई. मेल Email Address व मोबाइल नंबर
- 9: Nominee यानी हाजी के किसी वारिस का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर व ई. मेल
- 10: (Optional) आवेदन फीस जमा करने के लिए किसी भी बैंक खाते का Debit/Credit Card