भाकियू ट्रैक्टर मार्च निकालकर सौंपेगी डीएम को ज्ञापन

मुरादाबाद।  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक सरकार के द्वारा किसानों पर थोपे गए कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे एवं मुरादाबाद डीएम कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह के नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा के मार्गदर्शन पर किसान 2 नवंबर को ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। किसानों की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य ₹450 निर्धारित करें तथा भारी बारिश और जलभराव से धान क्षतिपूर्ति का मुआवजा दें। किसान सरकार द्वारा लाए गए कटीले तार पर प्रतिबंध को तुरंत समाप्त करें। ट्रैक्टर पर 5 से अधिक सवारी का प्रतिबंध वापस ले। मेले में जाने वाले भैंसा बुग्गी वह बैलगाड़ी के प्रतिबंध हटाए। आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था करा कर किसानों के नुकसान की भरपाई करें। जर्जर बिजली के तारों को बदले। बिजली के तार टूटने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, सरकार बिजली से हुए जनहानि, पशु हानि तथा फसल हानि का उचित मुआवजा देकर बिजली की उचित व्यवस्था कराएं। किसान लगातार टूवेल पर लगाए जा रहे मीटरो का विरोध कर रहे हैं। यदि सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी तो किसान लखनऊ कूच कर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे। जिला अध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 2 नवंबर को दोपहर 12:00 सभी किसान जिला मुख्यालय मुरादाबाद पर अपने ट्रैक्टर के साथ पहुंचे।