Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंखेलदिल्लीदेशमहाराष्ट्रयुवा-प्रतिभा मंचराज्यवीडियोशिक्षा

Lockdown में लोगों को तनावमुक्त रखने को लाइफ स्टाइल फाउंडेशन ने की अनूठी पहल

मुरादाबाद: कोरोना की इस भयंकर स्तिथि में, जहां हर व्यक्ति परेशान है वहीँ पर्यावरण मित्र समिति एवं लाइफ स्टाइल फाउंडेशन ने एक प्रयास किया है। जिसमें फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दो वर्गों में 8 वर्ष से 17 व 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं।

 

 

प्रतियोगिता के आयोजक के.के. गुप्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष भी मई माह में एक मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था परंतु इस वर्ष सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 

प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी…

जूनियर वर्ग 8 से 17 वर्ष के लिए

सीनियर वर्ग 18 से अधिक वर्ष के लिए

 

 

दोनो वर्गो में ही प्रथम, द्वित्तीय  एवं तृतीय पुरस्कारों के अतिरिक्त पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

 

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। प्रतियोगिता पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी। कोई भी इच्छुक प्रतिभागी अपने घर पर ही दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर हमे मोबाइल नंबर 7055591111 पर भेज सकता है। अपनी वीडियो के साथ अपना आधार कार्ड भी भेजना आवश्यक है। वीडियो भेजने की अंतिम तारीख 20 मई है। परिणाम 30 मई को ऑनलाइन ही घोषित किए जाएंगे तथा विजयी प्रतिभागियों की ट्रॉफी कुरियर द्वारा भेजी जाएगी।