हाथरस में कार और ट्रक की टक्कर, बरेली के तीन श्रृद्धालुओं की मौत
बरेली। राजस्थान के खाटू श्याम धाम में दर्शन करने जा रहे थे। बरेली के श्रृद्धालुओं की कार की हाथरस में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बरेली के तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई।
राजस्थान के खाटू श्याम धाम में दर्शन करने जा रहे बरेली के श्रृद्धालुओं की कार हाथरस में ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार 26 वर्षीय जय प्रताप पुत्र भानू प्रताप निवासी बन्नूवाल नगर थाना इज्जतनगर, 35 वर्षीय अभिषेक सक्सेना पुत्र गोपाल निवासी पसतौर थाना सीबीगंज और 27 वर्षीय आशीष मौर्य पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम खैलम थाना अलीगंज की मौत हो गई।
जबकि मनोज शर्मा पुत्र राम शरण शर्मा निवासी आकांक्षा इंक्लेव थाना इज्जतनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल के छोटे भाई सर्वेश ने बताया की जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी बरेली में एक कार कंपनी में नौकरी करते थे।