आर्य समाज में किया सुख और शांति के लिए हवन
मुरादाबाद। आर्य समाज के प्राचीन मंदिर में सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रातः हवन का आयोजन किया गया। जिसमें आर्य बंधुओं ने आहुति दी।
कांठ के आर्य समाज मंदिर में प्रातः हवन का आयोजन किया गया जिसमें आर्य बंधुओं ने हवन में आहुति देकर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। डॉ कमल आर्य द्वारा सत्यार्थ प्रकाश पढ़ कर सत्यता के मार्ग पर चलने और जीवन को सफल बनाने के लिए प्रकाश डाला गया। आर्य समाज के संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने वार्षिक उत्सव मनाने के लिए चर्चा की, जिसकी दिनाक निर्धारित न होने के कारण प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया। इस अवसर पर बलराम सिंह, मा राम सिंह, सुशील मणि गुप्ता, सतपाल सिंह दीवान जी, सुभाष चंद्र बिश्नोई, अशोक कुमार नेताजी, भूपेंद्र सिंह चौहान उर्फ टिल्लू आदि उपस्थित रहे।