दिल्ली।एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप रात 1:57 बजे के करीब आया। रेक्टर स्केल पर इसकी की तीव्रता 6.3 मापी गई है। 10 सेकेंड की इस हलचल से दहशत मच गई। फिलहाल, भूकंप से कोई नुकसान की खबर नहीं। भूकंप आने की पुष्टि एन सी एस ने सोशल मीडिया पर की।