Thursday, July 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

दस बीघा आबादी की भूमि को लेकर दो पक्षों में तनातनी

मुरादाबाद। छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर में खरीदी गई 10 विघा भूमि को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। पीड़ित ने इस संबंध में पीड़ित ने थाना छजलैट में प्रार्थना पत्र देकर दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर का है जहां रवि पुत्र स्व दयाराम ने सन 2005 में गांव के गुलशन पुत्र मटरू खां से दस बीसा आबादी की जमीन खरीदी थी। जिसका उस समय तहसील में एक स्टांप लिखवा लिया था। तभी से उस जमीन पर मेरा कब्जा है परंतु अब गुलशन के पुत्र आरिफ, आतिफ, कामिल, मुंशी, मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। मेरे मना करने पर मुझसे गाली गलौज व मारपीट कर रहे हैं। यह सभी व्यक्ति दबंग हैं तथा मेरी जमीन पर कब्जा कर रखा है। पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।