Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए की कार्यवाही की मांग

मुरादाबाद। थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर निवासी ग्रामीण ने अपने ही गांव की एक व्यक्ति पर भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए थाना छजलैट में तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर निवासी मनोज पुत्र कृपाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि 17 वर्ष पूर्व गांव के ही गुलशन पुत्र मटरू खां से 5 बीघा जमीन खरीदी थी और स्टांप पेपर भी लिखवा लिया था। तभी से जमीन पर काबिज हूं लेकिन गुल हसन के 4 पुत्र आरिफ कामिल मुंशी और इशरत ने जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिस के संबंध में मैंने ग्रामीणों से भी कहा लेकिन दबंग व्यक्ति होने के कारण मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करने को आमादा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।